जोधपुर
रक्तदान है जीवन का महादान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन ने समाज को एक नई प्रेरणा दी है। संस्था के कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा ने बताया कि अब तक विभिन्न शिविरों और अभियानों के जरिए 1 लाख 50 हज़ार यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया जा चुका है। यह उपलब्धि न केवल संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है बल्कि समाज के सहयोग की मिसाल भी है।

रक्तदान है मानवता का कर्तव्य
फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार ने कहा कि रक्तदान कोई साधारण दान नहीं, बल्कि मानवता के प्रति कर्तव्य है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित रक्तदान दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
जोधपुर में 150 से ज्यादा रक्तदान शिविर
रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर अध्यक्ष जितेंद्र बांता ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 150 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें करीब 8,000 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है। साथ ही, आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संस्था सक्रिय रही है।
सात वर्षों की सेवा यात्रा
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि पिछले सात वर्षों में फाउंडेशन ने रक्तदान को जन-आंदोलन बनाने का प्रयास किया है। इस दौरान 1.50 लाख यूनिट रक्त संग्रहित किया गया और जरूरतमंद मरीजों तक समय पर रक्त पहुंचाने के लिए हजारों रक्तदाताओं को प्रेरित किया गया।
कार्यकारिणी की टीम
जोधपुर कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष जितेंद्र बांता, संयोजक कैलाश मेघवाल, महिला प्रभारी विनीता व्यास और सह-संयोजक मयंक व्यास सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

