रियांबड़ी/नागौर : मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने गुरुवार को प्रातः 11 बजे जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की महत्वपूर्ण जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजे की मांग
विधायक कलरु ने मेड़ता क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र राहत राशि जारी करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।

कृषि मंडी और चिकित्सा शिक्षा के विकास पर चर्चा
बैठक के दौरान मेड़तासिटी कृषि उपज मंडी के विस्तार और मेड़ता में चिकित्सा शिक्षा से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित किए जाने पर भी अहम चर्चा हुई।
विधायक कलरु ने कहा कि इन दोनों विषयों पर सरकार का सहयोग मिलना क्षेत्र के किसानों, युवाओं और आमजन के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए सकारात्मक आश्वासन के लिए आभार जताया और कहा कि मेड़ता क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

