पादूकलां में गोगाजी गौशाला में कंचन-मिलाप पक्षी गृह का उद्घाटन, संत-महात्माओं और गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

समारोह में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल, पक्षी संरक्षण और गौ सेवा का संदेश

padukalan-pakshi-grih-udghatan

स्थान: पादूकलां (नागौर)

पादूकलां कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित मेला मैदान, गोगाजी गौशाला परिसर में कंचन-मिलाप पक्षी गृह का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा रहे।
इस अवसर पर परम पूज्य संत श्रीश्री 1008 योगी पीर नारायणनाथ जी महाराज (मंडीरास), श्रीश्री 108 बालयोगी पीर लक्ष्मणनाथ जी महाराज (मेवड़ा), रानाबाई महाराज मंदिर के महंत पांचारामजी महाराज, जोगेश्वर धाम के महंत योगी पर्वतनाथ जी महाराज, सियाराम धाम के महामंडलेश्वर संतदास जी महाराज और महंत राधादास तमहाराजश जी महाराज के सान्निध्य में आयोजन सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम में रियांबड़ी ब्रह्म समुदाय सेवा समिति के संरक्षक शांतिलाल ओझा, अध्यक्ष एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी, डॉ. श्यामसुंदर दिवाकर, पूर्व प्रधान मोतीराम बेड़ा, रामप्रताप बग्गड़, सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा, सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा, गौशाला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार सांड, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार हटिला, युवा गौ सेवा संगठन के अध्यक्ष सुखदेव गौड़ सहित मिलापचंद, सुरेश, रमेश, दिनेश, सुराणा आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर पक्षी संरक्षण, गौ सेवा और पर्यावरण संतुलन के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए। आयोजकों ने उपस्थित अतिथियों का आभार जताया और भविष्य में इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply