पादूकलां (नागौर)।
ग्राम लाम्पोलाई स्थित गोपाल सागर तालाब परिसर में ‘हरियालों राजस्थान’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू तथा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा शामिल हुए।
40,000 पौधरोपण का लक्ष्य, ग्राम लाम्पोलाई में अब तक लग चुके 1000 पौधे
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने जानकारी दी कि पंचायत समिति को अभियान के तहत 40,000 पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। ग्राम पंचायत लाम्पोलाई में निर्धारित न्यूनतम लक्ष्य 1400 में से अब तक 1000 पौधों का रोपण किया जा चुका है।
विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया ने बताया कि कोविड काल के बाद पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी है, और इसी कड़ी में ब्लॉक स्तर से फील्ड टीमें भ्रमण कर निर्धारित समय में अधिकाधिक पौधे लगवाने हेतु अभियान चला रही हैं।

विधायक का जनसमुदाय से आव्हान – गर्मी और प्रदूषण से बचाव हेतु जन भागीदारी ज़रूरी
विधायक लक्ष्मणराम कलरू और प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि बढ़ती गर्मी और जलवायु संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित होगी और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण मिलेगा।
गोपाल सागर तालाब परिसर को बनाया जा रहा है हरित मॉडल
सरपंच प्रतिनिधि सुशील लटियाल ने बताया कि ग्रामवासियों की सहभागिता से पिछले वर्ष गोपाल सागर तालाब की तारबंदी की गई थी। इस वर्ष लोहे की जाली लगाकर 5 फीट से अधिक ऊँचाई वाले पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे संरक्षण और वृद्धि की संभावनाएं और बेहतर होंगी।
स्थानीय प्रशासन और जनसमूह की उपस्थिति में हुआ आयोजन
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, कनिष्ठ सहायक अकिल मोहम्मद, ब्लॉक कार्डिनेटर नूतन कुमार राठी, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

