Saturday, August 9, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौरनौ कुंटी दरबार में बहुरंगी पोस्टर विमोचन के साथ 9वें उर्स का...

नौ कुंटी दरबार में बहुरंगी पोस्टर विमोचन के साथ 9वें उर्स का ऐलान, 9 अगस्त से होगा आगाज़

पादूकलां (नागौर)।
कस्बे के सथाना रोड स्थित हज़रत दुर्वेश गरीब अली शाह साईं अल रफाई कादरी नौ कुंटी दरबार में सोमवार को बहुरंगी पोस्टर का विमोचन कर 9वें उर्स की विधिवत घोषणा की गई। दरबार के जानशीन फकीर रमजान अली खां ने बताया कि पांच दिवसीय उर्स का शुभारंभ 9 अगस्त से होगा, जो 13 अगस्त तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।

उर्स का कार्यक्रम तय: कुरानख्वानी, चादर शरीफ और महफ़िल-ए-समां शामिल

गद्दीनशीन फकीर रमजान अली खां ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त को जौहर की नमाज के बाद कुरानख्वानी और नमाज-ए-असर के बाद विशेष दुआ रखी गई है।
10 अगस्त (रविवार) को औलमा-ए-परचम कुशाई के साथ उर्स का आधिकारिक आगाज होगा और करीम की तकरीर आयोजित की जाएगी।
11 अगस्त (सोमवार) को दरगाह पर सन्दल व चादर शरीफ पेश की जाएगी, इसके पश्चात नमाज-ए-ईशा के बाद महफ़िल-ए-समां (कव्वाली) का आयोजन होगा।

समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर दरबार के गद्दीनशीन फकीर रमजान अली खां के साथ मौलाना अब्दुल रहमान खान, मौलाना अब्दुल सत्तार खान, सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फड़ौदा, कोऑपरेटिव चेयरमैन आशाराम फौजी, फकीर देशवाली, लादू सिंह, समाजसेवी बन्नाराम बेड़ा, डीलर भंवरलाल गौरा, जाहिद गौरी, पदमसिंह राजपुरोहित, सलमान शाह, ईशाक भाटी, नज़ीर शाह, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाजजन उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments