फलोदी
विनोद प्रजापत
आदर्श पुलिस थाना में पौधारोपण
फलोदी में अमर शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती पर हेल्पिंग हेड्स टीम फलोदी ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए। इस अवसर पर टीम ने आदर्श पुलिस थाना फलोदी में 20 इनडोर पौधे भेंट किए। थानाधिकारी भंवर लाल चौधरी ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थाने में इनडोर पौधों की आवश्यकता थी और टीम ने समाजहित को ध्यान में रखते हुए सराहनीय कार्य किया है।
नेत्रहीन विद्यालय में भोजन सेवा
कार्यक्रम के तहत टीम ने प्रज्ञा चक्षु नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों को भोजन करवाया। विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार जयपाल और होस्टल इंचार्ज सीता ने हेल्पिंग हेड्स टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
सामाजिक सहयोग का संदेश
हेल्पिंग हेड्स टीम के अध्यक्ष गणपत कुमार ने कहा कि शहीदों के आदर्शों को याद रखना और समाजहित के कार्य करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर भानु सेवा संस्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार, खुमाणाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 
                                    