फलोदी
जिला अस्पताल फलोदी में बुधवार को डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं में रक्त की कमी और प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हेतु लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना तथा रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना रहा।
इस शिविर में चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ की पहल पर आयोजित इस शिविर में जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. हजारी मल सोनी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज बिस्सा, डॉक्टर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. चैन सुख सोनी, पूर्व सीएमएचओ डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. अनिल पालीवाल, डॉ. अनिल कुलदीप, डॉ. जितेन्द्र गौड़, डॉ. हरीश पालीवाल, डॉ. मांगीलाल, डॉ. कंवरलाल व डॉ. पवन बागोरिया सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों और जनता क्लिनिक के चिकित्सा कर्मियों ने भी रक्तदान किया।
शिविर के संचालन में प्रभारी रक्तकोष डॉ. सुनीता सोनी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पूर्णमल सोनी, कंवरलाल डोयल, लेब टेक्नीशियन अपूर्वा शर्मा और गजेंद्र बोहरा सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. बी.आर. पालीवाल ने स्वागत भाषण से किया और सचिव डॉ. सतीश पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश सुथार, डॉ. अरुण माथुर, डॉ. शिवांगी थानवी, डॉ. अश्विनी सोनी, डॉ. धर्मेंद्र पूनिया, डॉ. सुनील बिश्नोई व पारस राजपुरोहित सहित कई चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

