Monday, October 27, 2025
Homeराजस्थानखंडेला में राजस्थान पेंशनर समाज की मासिक बैठक में उठी पेंशनरों की...

खंडेला में राजस्थान पेंशनर समाज की मासिक बैठक में उठी पेंशनरों की समस्याएं

खंडेला, सीकर — रविंद्र शर्मा

राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा सीकर व उपशाखा खंडेला की मासिक बैठक 12 अक्टूबर 2025 को पंचायत समिति सभागार, खंडेला में जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ व खंडेला सहित पूरे जिला इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में दांतारामगढ़ अध्यक्ष मदनलाल काला ने एनपीएस और ओपीएस की सरकारी नीतियों की आलोचना की। नीमकाथाना अध्यक्ष बनवारीलाल गुर्जर ने संगठन की मजबूती हेतु सभी पेंशनरों से सहयोग का आग्रह किया। आर.एस. बलवदा ने सीकर जिला पेंशनर भवन हेतु भूमि आवंटन के सतत प्रयासों को जारी रखने पर जोर दिया।

सीकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष बिरजूसिंह शेखावत ने संगठन को मजबूत रखने पर अपने विचार रखे। मोहनसिंह मुंड (पीपराली) और विद्याधरसिंह कटराथल ने पेंशनरों की जागरूकता पर विशेष बल दिया। जिला महामंत्री ललित प्रसाद शर्मा ने बताया कि पेंशनरों की समस्याओं को अधिकारियों से पत्राचार और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से निस्तारित करवाया गया है।

वक्ताओं में गुलाबचन्द सैनी (नीमकाथाना), केदार शर्मा (श्रीमाधोपुर), सुल्तानराम पालीवाल, अर्जुनलाल वर्मा (लक्ष्मणगढ़), आशाराम शास्त्री (फतेहपुर), और राजेन्द्र तिवाड़ी ने अपने विचार साझा किए।

अध्यक्षीय उदबोधन में तीन प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई — कोरोना काल का डीए, कम्युटेशन की समयावधि में कमी, और आठवें वेतन आयोग के लिए पारित विधेयक के बाद भी पुराने पेंशनरों को मिले अस्पष्ट आश्वासन। अध्यक्ष ने संगठन को सचेत रहने की आवश्यकता बताई।

अगली बैठक 18 नवम्बर 2025 को नीमकाथाना के संतोषी माता मंदिर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन जवाहरसिंह रोलानिया ने किया। बैठक में सीकर जिला संरक्षक के एस शेखावत, भागीरथ चाहिल, मोहमद इकबाल, सतेन्द्रसिंह रींगस, रिछपालसिंह खोकर, दुर्गाप्रसाद वर्मा, वैध गंगाधर, पालू राम, पूरणमल दांतारामगढ़, प्रिंसिपल गोपालजी, रमेशचंद डेनवाल, बनवारीलाल सैनी, बिहारीलाल वर्मा सहित सैकड़ों पेंशनर उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments