सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रोड पर अवैध टोल वसूली को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव राधेश्याम उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी हुई स्थिति के बावजूद वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है।

वाहन चालक इस खस्ताहाल सड़क पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर उपाध्याय ने सूरतगढ़ पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के प्रोजेक्ट ऑफिसर हवा सिंह से मुलाकात की।
बाईपास रोड पर उस समय पेचवर्क का काम जारी था। प्रोजेक्ट ऑफिसर (XEN) ने उपाध्याय को आश्वासन दिया कि सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ तक पूरी सड़क को दुरुस्त करवाया जाएगा।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

