फ़िरोज़ खान | बारां
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी कड़ी में लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अंता विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में भाया द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को विस्तारपूर्वक गिनाते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
क्षेत्रों में किया सघन जनसम्पर्क
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अंता उपचुनाव को लेकर प्रदेशस्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसी क्रम में प्रहलाद गुंजल ने केथोड़ी, खजूरना कलां, अंता शहर, गणेशपुरा, बड़गांव, पाटोंदा, सोनवा व सीसवाली सहित कई स्थानों पर लोगों से जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा।

भाया के विकास कार्यों को बताया जनता की पहली पसंद
जनसम्पर्क के दौरान गुंजल ने कहा कि जनता ने भाया के कार्यकाल में हुए गरीब कल्याण व सामाजिक उत्थान के कार्यों को याद करते हुए उन्हें दोबारा विजयी बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि भाया ने—
- गरीब परिवारों के हजारों बच्चों के निःशुल्क विवाह करवाए
- छात्रवृत्तियां वितरित कर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया
- गौसेवा को बढ़ावा दिया
- श्री बड़ां बालाजी मंदिर के पास निःशुल्क पशु-पक्षी चिकित्सालय स्थापित कराया, जहां आधुनिक मशीनों से बेजुबान पशुओं का उपचार किया जा रहा है
11 नवंबर को भारी मतदान की अपील
गुंजल ने भरोसा व्यक्त किया कि अंता की जनता कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के विकासमूलक दृष्टिकोण एवं जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए 11 नवंबर को भारी मतदान कर कांग्रेस के पक्ष में जीत सुनिश्चित करेगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

