नावां (डीडवाना)। रिपोर्टर – मनीष पारीक, नावां
नावां उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गोविंदी स्थित टोल नाके पर चौसला के ग्रामीणों ने मंगलवार को टोल वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने SDM दिव्या सोनी को ज्ञापन सौंपकर टोल फ्री करने की मांग रखी।
ग्रामीणों का कहना है कि राजास, लूणवा और लोहराना गांव के वाहनों को टोल फ्री रखा गया है, जबकि चौसला के वाहन चालकों से मनमाने ढंग से टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौसला गांव टोल नाके से मात्र 6 किमी दूरी पर स्थित है, जबकि लूणवा और राजास इससे 8 किमी दूर हैं। नजदीक होने के बावजूद चौसला को सूची से बाहर रखना ग्रामीणों के साथ भेदभाव है।

ज्ञापन मिलने पर SDM ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे, जहां थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी को भी समस्या से अवगत कराया गया। इस दौरान टोल नाके के ठेकेदारों से वार्ता हुई। चर्चा में तय हुआ कि निजी वाहन धारक आधार कार्ड दिखाने पर टोल से मुक्त होंगे, जबकि कॉमर्शियल वाहनों को नियम अनुसार टोल देना होगा।
हालांकि ग्रामीण इस सहमति से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टोल नाके पर मनमानी बंद नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

