पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पालड़ी कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने 69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता थांवला स्थित बालोत्थान विद्या मंदिर स्कूल के विजय ग्राउंड में 4 से 7 सितम्बर तक आयोजित हुई।
10 पदक पर जमाया कब्जा
विद्यालय की होनहार छात्राओं ने परंपरागत योगा, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर और रिदमिक पेयर इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।

राज्य स्तर पर करेंगी प्रतिनिधित्व
मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर छात्राएं शिल्पा भूकर, कोमल चौधरी, निशा चौधरी और अनामिका कांटीवाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
शिक्षकों और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर भैरूंदा सीबीईओ श्रीमती इंद्रा रिणवा और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचन्द्र राव ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर टीम प्रभारी रामकुंवार जाजड़ा, किरण देवी, मुकेश चौधरी, हरिराम खटकड़, रामावतार तंवर सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

