गिरधारी लाल प्रजापति
थांवला। दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को थांवला क्लस्टर में राजीविका की ओर से वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंद किशोर टाक, सहायक विकास अधिकारी ने समूह से जुड़ी महिलाओं को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल जांगिड़ (MIS) ने किया।
महिलाओं को समूह निर्माण और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुबोध रंजन द्विवेदी ने महिलाओं से अधिक से अधिक स्व-सहायता समूह बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि थांवला में उम्मीद राजीविका महिला सर्वांगीण विकास संस्था के तहत अब तक 267 समूह गठित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 1 करोड़ 30 लाख रुपये का वितरण किया गया है।

वित्तीय साक्षरता और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ जितेंद्र पारीक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता बताई।
अजीता कंवर, लेखापाल ने वार्षिक लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत की, वहीं अभिषेक भारद्वाज, यूको बैंक मैनेजर ने अटल पेंशन योजना के लाभ बताए।
महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर बल
आरपी श्रीराम और कृष्णा कुमारी ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथि
इस अवसर पर नंद किशोर टाक (सहायक विकास अधिकारी), नरपत सिंह (ग्राम विकास अधिकारी), अटल कुमार (सरपंच प्रतिनिधि), सुबोध रंजन द्विवेदी (ब्लॉक परियोजना मैनेजर), कपिल जांगिड़ (MIS), जितेंद्र पारीक (वित्तीय साक्षरता), अभिषेक भारद्वाज (यूको बैंक मैनेजर), श्रीराम व कृष्णा कुमारी (आरपी), तारा अरोड़ा (व्याख्याता), पिंकी (क्लस्टर मैनेजर), सुरेश चौधरी (एरिया कोर्डिनेटर), पिंकी (ARP), भागीरथ (LRP), लीला (ARP) सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

