सूरतगढ़। राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ की 15 राज एनसीसी बटालियन इकाई में नए कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया इंदिरा गांधी स्टेडियम मैदान में संपन्न हुई। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजन सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया एडम ऑफिसर एस.एस. पाटियाल की देखरेख में पूरी की गई।
चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़, पुश अप, सिट अप सहित विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षणों से गुजरना पड़ा। इसके साथ ही लिखित परीक्षा और साक्षात्कार भी भर्ती का अहम हिस्सा रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से एनसीसी भर्ती को लेकर तैयारियां चल रही थीं। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एनसीसी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। आयोजन समिति के देखरेख में भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. जयंत मल्होत्रा, डॉ. महबूब खान, डॉ. सुनील पूनिया, विनोद कुमार, मनीष गोदारा, पीतांबर मंगानी, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. गौरीशंकर निमिवाळ, चंद्रकला, पारुल भटेजा, अंजू चाहर, सरस्वती देवी, पवन ओझा, सुखमेंदर पुनिया, अजय कुमार और राकेश शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर भवानी सिंह, अंडर ऑफिसर कुलदीप और अनुराधा ने नए कैडेट्स को एकता व अनुशासन के साथ योगदान देने के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर लेफ्टिनेंट राजन सिंह ने 15 राज एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर और आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

