लोकेशन: जैसलमेर | रिपोर्टर: चन्द्रभान सोलंकी
जैसलमेर में मानसून सीजन को देखते हुए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। स्वायत शासन विभाग, जयपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए नगर परिषद जैसलमेर ने परिषद क्षेत्र में स्थित जर्जर मकानों का सर्वे किया। इसके तहत 29 मकान मालिकों को 3 दिन में कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए।
इन इमारतों पर ‘खतरे का निशान’ भी अंकित कर दिए गए हैं, साथ ही पोस्टर लगाकर आमजन से अपील की गई है कि वे इन इमारतों से दूर रहें।
सोनार दुर्ग पर कार्रवाई, 2 मकान ध्वस्त
नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा के निर्देश पर राजस्व अधिकारी पवन कुमार व उनकी टीम ने बीते दो दिनों में सोनार दुर्ग स्थित दो अति-जर्जर मकानों को ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस क्षेत्र में 9 मकानों को जर्जर घोषित किया गया था, वहीं हाल ही में 3 और मकानों की पहचान की गई थी।
इन मकानों के मालिकों को स्वेच्छा से मरम्मत या ध्वस्तीकरण के लिए 3 दिन का नोटिस थमाया गया था। इसी के अंतर्गत कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अविरत जारी रहेगी कार्रवाई
राजस्व अधिकारी पवन कुमार ने स्पष्ट किया कि जर्जर भवनों को लेकर नगर परिषद की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। यदि मकान मालिक निर्धारित समय में स्वयं मकान नहीं हटाते या मरम्मत नहीं करवाते हैं, तो परिषद द्वारा ध्वस्तीकरण किया जाएगा और उसका संपूर्ण खर्च मकान मालिक से वसूला जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.